हरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज से घटा सकते हैं ब्लड शुगर

  • अच्छी आदत : दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 2-3 तरह के फल खाएं और लंच-डिनर में कच्ची सब्जियों का सलाद लें

  • बुरी आदत : रिफाइंड शुगर और पैकेज फूड जैसे मिठाइयां और बिस्किट से दूरी बनाएं


 योग और प्राणायाम भी ब्लड शुगर कंट्रोल करते हैं। करीब 21 दिन तक लगातार ऐसा करने पर रक्त में ब्लड शुगर 300 से घटकर 250 एमजी/डेसीली. किया जा सकता है। 


क्या योग और प्राणायाम से डायबिटीज कंट्रोल कर सकते हैं?


 


हर वो एक्सरसाइज जिसमें गहरी सांस ली जाती है डायबिटीज को कंट्रोल करने में सक्षम है। इसमें योग, प्राणायाम, वॉक, स्विमिंग, डांस कर सकते हैं। रोजाना एक घंटे की एक्सरसाइज से 40-50 एमजी/डेसीली. तक ब्लड शुगर का स्तर घटा सकते हैं। करीब 21 दिन लगातार ऐसा करने पर रक्त में ब्लड शुगर 300 से घटकर 250 एमजी/डेसीली. किया जा सकता है। एक्सरसाइज को अदृश्य इंसुलिन भी कहते हैं क्योंकि वर्कआउट से शरीर की इंसुलिन निर्माण करने की क्षमता बढ़ जाती है।